" रक्तदान करके देखो अच्छा लगता है "
मरीज़ को देखकर एक तरफ जहां रिश्तेदार मुँह फेर लेते है कि उनसे कोई मदद न मांग ले वही दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग है जो न दिन देखते है न रात, न धूप देखते है न बरसात और किसी अनजान की मदद के लिए पहुँच जाते है रक्तदान करनेआज हम ऐसे ही 2 रक्तवीरो की बात कर रहे है जिन्होंने 100 से भी अधिक रक्तदान करके समाज को ये संदेश दिया है कि रक्तदान करने से कोई कमज़ोरी नही आती बल्कि नया खून बनने से शरीर में स्फूर्ति बनी रहती है। ये ऐसे रक्तवीर है जिन्होंने कोरोना काल मे लॉकडाउन के समय भी ब्लड बैंक जाकर जरूरतमंद मरीज़ों को अपना रक्त देकर उनकी मदद की।
रक्तदान न करने वालो के पास हज़ारो बहाने होते है और रक्तदान करने वाले किसी बहाने के मोहताज नही होते। रक्तदान करने के लिए कुछ लोग दिन रात, शहर, धूप छांव कुछ नही देखते जब जहां जरूरत पड़ जाए अपने खर्चे पर ब्लड बैंक जाकर रक्तदान करते है।
1. रक्तवीर - आलोक जैन जी
जन्मतिथि - 22 मार्च 1969, उम्र 51 वर्ष,
सन 1991 से लगातार रक्तदान करते आ रहे है। अब तक 105 रक्तदान कर चुके है।
2. रक्तवीर - आफताब सबा जी
जन्मतिथि - 21 जुलाई 1966, उम्र 54 वर्ष
सन 1985 से लगातार रक्तदान करते आ रहे है। अब तक 104 रक्तदान कर चुके है।
आलोक जैन जी और आफ़ताब सबा जी को 100 से अधिक रक्तदान करने की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
हम सभी दुआ करते है कि आप ऐसे ही स्वस्थ रहे और रक्तदान के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने में हम सब भी रक्तदान करके आपका सहयोग करेंगे।
Important Tags
रक्तदान, रक्तवीर, रक्तदाता, रक्तमित्र,
Blood Donors, Blood Group, Blood Donation, Raktveer, Raktdan, Raktdata,
6 Comments
जय रक्तवीर
ReplyDeleteजय रक्तवीर
ReplyDeleterespected blood donor you are source of inspiration for everyone.
ReplyDeleteJai ho raktveer
ReplyDeleteDonate Blood
ReplyDeleteरक्तदाताओ की जय हो
ReplyDeleteThankyou for your comment