आम आदमी पार्टी के पोस्टर की तस्वीर एडिट कर सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर की गई
सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी (AAP) का एक कथित बिलबोर्ड वायरल है। इस बिलबोर्ड पर गुजराती में लिखा है, “નમાજ પઢશે ગુજરાત” जिसका मतलब है गुजरात नमाज़ पढ़ेगा। आगे, पोस्टर पर लिखा है, “ભાગવત સપ્તાહ અને સત્યનારાયણની કથા જેવી ફાલતુ પ્રવૃત્તિ છોડો” जिसका मतलब है ‘भागवत सप्ताह और सत्यनारायण जैसी फालतू चीज़े छोड़ें’। फेसबुक व्हाट्सएप्प और ट्विटर में लगातार फॉरवर्ड हो रही है।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi-eEtFInhzyvq43xt5yQMRHQ_2kfUdgPAOKujnH34B_1qrycvHJSMZUz_HJBGltmiP4LKSeNKG9lsoIVtaWAwrbVYTBmE0SXCkpMmFX88j2QQm4opK-FxC2EABFUhVRg6HuaPh7CVvS2E/w401-h227/AAp-poster-gujrat-fact-chack-viral-sach.png)
आम आदमी पार्टी ने अगले साल गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी सीट से अपने उम्मीदवार खड़े करने की बात कही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘सिर्फ़ न्यूज़’ के एडिटर-इन-चीफ़ सुरजीत दासगुप्ता ने ये तस्वीर ट्वीट की थी। लोगो का मानना है कि सबसे पहले इनके द्वारा ही इसे शेयर किया था। इस ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया गया लेकिन इसका आर्काइव वर्ज़न आप यहां पर देख सकते हैं।
दावा (Aap Poster Gujrat)
वायरल फोटो में होर्डिंग का शीर्षक गुजराती में था, जिसका अंग्रेजी में अनुवाद करने पर लिखा था, "गुजरात नमाज पढ़ेगा "। (इस्लाम के अनुसार एक प्रार्थना)
आगे कहा गया है, " भागवत सप्ताह और सत्यनारायण कथा जैसी चीजों को भूल जाओ ।"
तस्वीर को रेणुका जैन नाम के एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने साझा किया, जिसे झूठी या भ्रामक जानकारी साझा करने के लिए कई बार बाहर किया गया है । इस ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया गया लेकिन इसका आर्काइव वर्ज़न आप यहां पर देख सकते हैं।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhzf6udxuqvWN-c3OiT_ZQ741PLFqWTh0eW8fMoW34GbCIQ-KW0fxwW5WOpMQv9ifxLV8F_cXXALX_rnJXfR3LkNbj1dPRkDGivqrboh3v6_PTVCzEaxUq25deuwgkSi51MgcN5botl4AQ/s320/AAp-poster-gujrat-fact-chack-viral-sach.png)
आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘सिर्फ़ न्यूज़’ के एडिटर-इन-चीफ़ सुरजीत दासगुप्ता ने भी ये तस्वीर ट्वीट की थी। इस ट्वीट को बाद भी में डिलीट कर दिया गया लेकिन इसका आर्काइव वर्ज़न आप यहां पर देख सकते हैं।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi-Csx7Ook-e3hEdmJcf-AYXK3vKk2chy1-XDV3y3b7dDdBJmjeXhtZPvBVlcE3I-TezsNeqG1BEJZ0KaBxk4tzwunuqsUt1Lr5BMI4YTCEJEktvMOwx8Juhvy6cFJbmwrMDl-e9h7hO4c/s320/AAp-poster-gujrat-fact-chack-viral-sach.png)
खबर की जांच - फ़ैक्ट-चेक
हमने फ़ेसबुक, व्हाट्सएप्प पोस्ट और गूगल पर संबंधित की-वर्ड्स से सर्च किया। हमें कई फ़ेसबुक व्हाट्सएप्प पोस्ट्स मिलीं जिसमें ऐसे ही बिलबोर्ड की तस्वीर शेयर की गई थी। गूगल में सर्च करने पर हमें ट्विटर पर आम आदमी पार्टी डांग ज़िले ने 10 जुलाई को इस पोस्टर की कुछ तस्वीरें ट्वीट की थीं। आम आदमी पार्टी भरूच ज़िले ने भी इस पोस्टर की कुछ तस्वीरें ट्वीट की थीं।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh3f6HyI6k-S0jHiuXtcn28v-O-6iqNcIwyHGYW7Xf9jxTWEb2Z1sLYgKBTZWknmreOh8Sgb-A1Vtghg-qVtPUZhuufZepwcIdR0feMs63sIi5aHfmi3hZCavK52Aa2K-WkKMj_5OmGrmo/w385-h183/AAp-poster-gujrat-fact-chack-viral-sach.png)
इस बिलबोर्ड में 3 लोगों की तस्वीर दिखती है। तस्वीर के साथ पोस्टर में इन लोगों के नाम भी दिए गए हैं जो बाएं से दाए इस प्रकार हैं – इसुदान गढ़वी, गोपाल इटालिया और अरविंद केजरीवाल नीचे ओरिजिनल पोस्टर के एडिट किया गया हिस्सा दिखाया गया है।
- “હવે બદલાશે ગુજરાત” (अब बदलेगा गुजरात) को “નમાજ પઢશે ગુજરાત” (नमाज़ पढ़ेगा गुजरात) कर दिया गया।
- वैसे ही “ભાગવત સપ્તાહ અને સત્યનારાયણની કથા જેવી ફાલતુ પ્રવૃત્તિ છોડો” (भागवत सप्ताह और सत्यनारायण जैसी फालतू चीज़े छोड़े) पोस्टर में जोड़ा गया है।
- गोपाल इटालिया की तस्वीर को दाढ़ी और मुस्लिम समुदाय से जुड़ी टोपी पहने व्यक्ति की तस्वीर से बदला गया है।
असलियत में मुस्लिम जैसे दिखने वाले व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि गोपाल इटालिया ही हैं। रिवर्स इमेज सर्च करने पर मालूम हुआ कि गोपाल की तस्वीर को इस्लामी सशस्त्र ग्रुप अंसर अल-इस्लाम के फ़ाउन्डर मुल्ला क्रेकरी के साथ मर्ज किया गया है।
इस तरह, पत्रकारों समेत कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने आम आदमी पार्टी के बिलबोर्ड की एडिट की हुई तस्वीर झूठे दावे के साथ पोस्ट की कि आम आदमी पार्टी गुजरात में हिन्दू पूजाओं को बढ़ावा न देकर नमाज़ को बढ़ावा दे रही है।
हमने पाया कि सोशल मीडिया में वायरल तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है। मूल पोस्टर में लिखा है कि, "अब गुजरात बदलेगा" पोस्टर पर नमाज या हिंदू रीति-रिवाजों का कोई जिक्र नहीं है।
0 Comments
Thankyou for your comment