पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति के रूप में 2012 से 2017 तक पद पर रह चुके है।


प्रणव मुखर्जी का जन्म पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले में किरनाहर शहर के निकट स्थित मिराती गाँव के एक ब्राह्मण परिवार में कामदा किंकर मुखर्जी और राजलक्ष्मी मुखर्जी के यहाँ हुआ था। इनका विवाह बाइस वर्ष की आयु में 13 जुलाई 1957 को शुभ्रा मुखर्जी के साथ हुआ था। उनके दो बेटे और एक बेटी - कुल तीन बच्चे हैं। उनके पिता एक सम्मानित स्वतन्त्रता सेनानी थे, जिन्होंने ब्रिटिश शासन की खिलाफत के परिणामस्वरूप 10 वर्षो से अधिक जेल की सजा भी काटी थी। प्रणव मुखर्जी को 26 जनवरी 2019 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे।

10 अक्टूबर 2008को मुखर्जी और अमेरिकी विदेश सचिव कोंडोलीजा राइस ने धारा समझौते पर हस्ताक्षर किए। वे अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के विश्व बैंक एशियाई विकास बैंक और अफ्रीकी विकास बैंक के प्रशासक बोर्ड के सदस्य भी थे।

सन 1984 में उन्होंने आईएमएफ और विश्व बैंक से जुड़े ग्रुप- 24 की बैठक की अध्यक्षता की। मई और नवम्बर के बीच उन्होंने सार्क मन्त्रिपरिषद सम्मेलन की अध्यक्षता की।


मस्तिष्क में खून का थक्का बन जाने के कारण उन्हें 10 अगस्त 2019 को दोपहर 12.07 बजे गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती किया गया था। सर्जरी से पहले उनकी कोरोना जांच भी कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद डॉक्टरों ने सर्जरी की लेकिन फिर भी उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ । कई दिनों से वह गहन कोमा में थे और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। मुखर्जी का 84 वर्ष की उम्र में 31 अगस्त 2020 को आर आर अस्पताल में निधन हुआ  । वह भारत के 13वें राष्ट्रपति के रूप में  2012 से 2017 तक पद पर रह चुके है।




2 Comments

  1. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें

    ReplyDelete
  2. ॐ शांति शांति ॐ

    ReplyDelete

Thankyou for your comment